TODAY GOOD LUCK TIPS FOR GOOD HEALTH
By Pandit Mukesh Shastri on 27 July 2025

सावन मास में प्रतिदिन करे ये एक छोटा सा काम, मिलेगी सर्वाइकल ,डाइबिटीज़,कैंसर,एसिडिटी , गठिया जैसी गंभीर बीमारी से परमानेंट मुक्ति …
प्रातः स्नान आदि से निवृत हो कर सफ़ेद रंग के वस्त्र धारण करें.
सूर्यदेव को जल चढ़ाये
दो गिलास ठंडाई बनाये
एक गिलास ठंडाई का भोग महादेव को लगाये
दूसरी गिलास में रखी ठंडाई से भगवान श्री नीलकंठ का अभिषेक करे |
तुलसी के 5 पत्ते सीधे हाथ में रख कर
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्॥
मंत्र का 15 मिनट तक जाप करे
जाप के पश्चात तुलसी के पत्ते भगवान् को भोग में रखी ठंडाई में डाल दे
महादेव की आरती करे |
भोग में रखी ठंडाई घर के बीमार सदस्य को पिला दे
मिलेगी डाइबिटीज़,कैंसर,गठिया जैसी गंभीर बीमारी से मुक्ति ,मुर्दा भी बोल उठेगा जय महाकाल