Pandit Mukesh Shastri Logo

SURYA GOCHAR 2025 | KANYA SANKRANTI | SURY KA KANYA RASHI ME GOCHAR KA 12 RASHIYON PAR PRABHAV

By Pandit Mukesh Shastri on 17 September 2025

SURYA GOCHAR 2025 | KANYA SANKRANTI | SURY KA KANYA RASHI ME GOCHAR KA 12 RASHIYON PAR PRABHAV

आज सूर्य देव अपनी मित्र राशि कन्या राशि में प्रवेश कर रहे है |  सूर्य का कन्या राशि में गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर होगा। सूर्य देव का कन्या राशि में राशि परिवर्तन किन राशि वाले लोगो को बनायेगा अमीर  ,किनके पास होगा  गाड़ी बगंला पैसा  आइये जानते है आपकी राशि पर शुभ अशुभ प्रभाव के बारे में राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री जी से  

 

 मेष

सूर्य आपकी राशि से छठवें भाव में गोचर करेगा।

करनी होगी जीतोड़ मेहनत ,खर्चो में हो सकती है वृद्धि  

कोर्ट-कचहरी में मिलेगी जीत


उपायः रविवार के दिन बैल को गेहूँ व गुड़ खिलाएँ।



वृषभ

सूर्य आपकी राशि से पाँचवें भाव में गोचर करेगा।

पढ़ने वाले बच्चो को मिलेगा मनचाहा परिणाम

संतान की परेशानियों का होगा निदान  


उपायः उगते हुए सूर्य को जल का अर्घ्य दें।



मिथुन

सूर्य आपके चौथे भाव में गोचर करेगा।

मिलेगा जमीं जायदाद प्रापर्टी का सुख

नौकरी बिजनेस में मिलेगा मनचाहा लाभ  


उपायः रविवार को पशु पक्षियों की सेवा करे



कर्क

सूर्य आपकी राशि से तीसरे भाव में प्रवेश करेगा।  

होगी पद पावर प्रतिष्ठा में वृद्धि

जमकर कर मेहनत करें


उपायः रविवार के दिन  ज़रुरतमंद मरीज़ों को दवा वितरित करें।



सिंह

सूर्य आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर करेगा।

जम कर बरसेगी धन दौलत

दूर होगी रुपये पैसो की किल्लत


उपायः  रविवार को वृद्वाश्रम में  छाछ के पैकेट का दान करे |


 

कन्या

सूर्य आपकी राशि में गोचर करेगा।

यश मान वैभव मान-सम्मान की होगी प्राप्ति

दिमाग आती तेजी से बचना होगा  


 उपायः अपाहिज व्यक्ति को बैशाखियों का दान करे  ।



तुला

सूर्य आपकी राशि से बाहरवें भाव में गोचर करेगा।

इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के बिजनेस में लाभ होगा

विदेश यात्रा के योग बनेंगे  


उपायः कुष्ठाश्रम में गुड़ का दान करे



वृश्चिक

सूर्य आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में गोचर करेगा।

बिजनेस में मनचाहा लाभ मिलेगा

नौकरी व्यापार मे आपका क़द और भी ऊँचा होगा।  


उपायः आदित्य हृदय स्तोत्र का जाप करें।



धनु

सूर्य आपकी राशि से दसवें भाव में गोचर करेगा।

कार्यक्षेत्र में मिलेगी उन्नति ,होगा सैलरी में इन्क्रीमेंट  

पद प्रतिष्ठा का विशेष लाभ होगा


उपायः  रविवार के दिन  किसी हनुमान  मंदिर में रोट ,गुड़,घी का भोग लगाये |



मकर

सूर्य आपकी राशि से नौंवें भाव में गोचर करेगा।

मिलेगा भाग्य का पूरा साथ

लाइफ का रहेगा गोल्डन समय  


उपायः रविवार के दिन लाल रंग की गौ माता की सेवा करे |


 

कुंभ

सूर्य आपकी राशि से आठवें भाव में गोचर करेगा।

आपको प्रत्याशित धन लाभ अथवा धन हानि हो सकती है।

किसी भी तरह के लांछन ,अनैतिक कार्यों से बचना होगा  


उपायः रविवार के दिन अंधे बच्चों के आश्रम में  गेहूँ दान में दें।



मीन

सूर्य आपकी राशि से सातवें भाव में गोचर करेगा।

अविवाहितों का होगा ब्याह ,विवाहितों को मिलेगा पूर्ण दामपत्य सुख

प्रोफ़ेशनल सेक्टर में मिलेगी तगड़ी जीत  


उपायः रविवार को अपाहिज लोगो को भोजन करवाये |

 

सौजन्य : राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री मोबाइल 9414824459  

Share this article: