Pandit Mukesh Shastri Logo

Numerology Predictions 2026 | मूलांक राशिफल 2026 | क्या कहंते आपके अंक ?कौन बनेगा करोड़पति जानिए मूलांक अनुसार | राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री

By Pandit Mukesh Shastri on 30 December 2025

Numerology Predictions 2026 | मूलांक राशिफल 2026 | क्या कहंते आपके अंक ?कौन बनेगा करोड़पति जानिए मूलांक अनुसार | राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री

अंकों के बारे में आपने काफ़ी कुछ पढ़ा और सुना होगा, लेकिन इनका जादू केवल आप अंक ज्योतिष में ही देख सकते हैं। आपकी ज़िन्दगी को सही दिशा देने में नंबरों का अहम योगदान होता है; यह बात आप भी जानते हैं। तभी तो आप चाहते हैं कि मेरी गाड़ी का नंबर फलाँ-फलाँ अंक का ही होना चाहिए, मेरे मोबाइल का नंबर फलाँ अंक से शुरू होना चाहिए। आइए, अब “अंक ज्योतिष 2026” के ज़रिए जानते हैं कि नए साल में आपकी ज़िन्दगी में क्या कुछ घटित होने वाला है-


मूलांक - 1 (1, 10, 19, 28)

ग्रह : सूर्य

2026 आपके सपनों को पूरा करने वाला वर्ष रहेगा 

आपका आत्मविश्वास ,आपका हार्डवर्क सफलता के नए द्वार खोलेगा 

नौकरी के क्षेत्र में प्रमोशन ,सैलरी इन्क्रीमेंट,नयी जॉब इत्यादि की सौगात मिलेगी 

बिजनेस सेक्टर में प्रॉफिट पर्सेंटेज बढ़ता हुआ दिखाई देगा  

फाइनेंसियल पॉजिशन पिछले साल के मुकाबले बेहतर होती नज़र आयेगी  

रिलेशनशिप में रिश्तों में प्रेम,विश्वास,सहयोग बनाये रखना होगा 

स्वास्थ्य का पाया नरम गरम बना रहेगा 


गुरु मंत्र : सकरात्मक सोच को अपना गहना बना कर रहना होगा 


 मूलांक  2 - (2, 11, 20, 29)

ग्रह: चंद्रमा

2026 आपके लिए फ्रंट फुट पर आकर खेलने वाला साल रहेगा  

सूर्य की पॉजिटिव एनर्जी आपको बैलेंस रखेगी 

नौकरी के क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव होंगे 

बिजनेसमें  नई साझेदारियां होगी  

फाइनेंस सेक्टर स्टेबल रहेगा 

इन्वेस्टमेंट के बेनिफिट्स दिखाई देंगे  

रिलेशनशिप में इमोशनल अटैचमेंट बढ़ता दिखाई देगा 

सिंगल से डबल होने वाला साल रहेगा 

स्वास्थ्य का पाया ठीक ठाक बना रहेगा 

एंजाइटी ,डिप्रेशन कभी कभी हैरान परेशान करेगा 

 गुरु मंत्र : दिल और दिमाग दोनों का बैलेंस बना कर चलना होगा 



मूलांक 3 (3, 12, 21, 30)

ग्रह: बृहस्पति

2026 आपके लिए सम्भावना को यकीन में बदलने वाला साल रहेगा 

नौकरी में पद पॉवर प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी 

सैलरी में इन्क्रीमेंट,प्रमोशन,मनचाही जगह ट्रांसफर होगा 

बिजनेस में उन्नति के द्वार खुलेंगे  

फाइनेंस की पोजीशन अच्छी रहेगी 

तिजोरी में धन बढ़ता हुआ दिखाई देगा 

रिश्तों में प्यार ,अहसास और भरोसे की अहमियत को समझना होगा  

स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा 

पढ़ने वाले बच्चों को ओवर कॉन्फिडेंस से बचना होगा 

गुरु मंत्र : आपके विचार और प्रयास ही सफलता के जनक बनेंगे  



मूलांक 4 (4, 13, 22, 31)

ग्रह: राहु

साल 2026 कुछ खट्टा कुछ मीठा रहेगा 

हिम्मत-ए-मर्दा, मददे खुदा वाली कहावत को चरितार्थ करना होगा 

मेहनत से ,लगन से किया गया कार्य ही आपकी पहचान बनेगा 

नौकरी में बदलाव से बचना होगा 

जो मिले वो प्रभु का प्रसाद समझ कर रख ले  

 बिजनेस में ध्यान से काम करना होगा 

शॉर्टकट रास्तो से धन कमाने से बचना होगा 

रिश्तों में ईमानदारी ,आपसी विश्वास रखना जरुरी रहेगा 

स्वास्थ्य का पाया कमजोर बना रहेगा 

छात्रों को पढ़ने लिखने में ध्यान देना होगा 

 

गुरु मंत्र :  आलस्य को त्यागना होगा और कर्म प्रधान बनना होगा   



मूलांक 5 (5, 14, 23)

ग्रह: बुध


2026 का साल आपके जीवन में कई बदलाव, गति और नई सोच लेकर आएगा.

ध्यान भटकाने वाली चीजें होंगी, लेकिन फोकस रखेंगे तो प्रगति मिलेगी.

नौकरी में दिन ठीक ठाक गुजरेंगे 

मेहनत के अनुसार फल मिलेगा 

बिजनेस में उतार चढ़ाव रहेगा  

पैसों की स्तिथि 2025 के मुकाबले बेहतर बनी रहेगी 

धन आयेगा और धन जायेगा भी 

रिश्तों में गर्मजोशी ,नाजुकता ,इमोशन का विशेष ख्याल रखना होगा  

स्वास्थ्य का पाया नरम रहेगा  

नर्वस सिस्टम, पाचन और नींद पर ध्यान देना होगा 

छात्रों को मेहनत के अनुसार रिजल्ट मिलेंगे 

गुरु मंत्र : समय के साथ होते बदलाव को अपनाना होगा 



मूलांक 6 (6, 15, 24)

ग्रह: शुक्र

2026 का साल प्रेम, सामंजस्य और जिम्मेदारियों का साल होगा

यह साल भावनात्मक समझदारी और मजबूत सीमाएं बनाना सिखाएगा.

नौकरी के क्षेत्र में शुरुआती महीनों में अनिश्चितता रहेगी, पर मध्य वर्ष के बाद सुधार आएगा.

धीमी और सुरक्षित गति की चाल सफलता के द्वार खोलेगी 

बिजनेस में नए आयाम स्थापित होंगे 

फाइनेंस की पोजीशन ठीक ठाक बनी रहेगी 

इनकम और खर्चो के मध्य संतुलन बैठाना होगा 

रिश्तों में खट्टा मीठा स्वाद बना रहेगा  

बातचीत में और इमोशन में ईमानदारी और स्पष्टता रखनी होगी 

स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा 

हार्मोनल संतुलन, संतुलित नींद और खानपान पर ध्यान देना होगा 

छात्रों को सफलता के लिए कठोर मेहनत करनी होगी  

गुरु मंत्र : दुख पर ध्यान दोगे तो हमेशा दुखी रहोगे,

सुख पर ध्यान दोगे तो हमेशा सुखी रहोगे 



मूलांक 7 (7, 16, 25)

ग्रह: केतु

2026  शारीरिक,मानसिक,आर्थिक रूप से परिवर्तन लाने वाला साल रहेगा 

सही दिशा आपकी बिगड़ी दिशा को सुधारेगी  

नौकरी के क्षेत्र में बदलाव संभव है और बदलाव आपके अच्छे के लिए होंगे 

प्रमोशन,सैलरी में इन्क्रीमेंट के योग बनेंगे 

बिजनेस में कभी लाभ कभी हानि का दौर चलेगा  

धन की स्तिथि मध्यम बनी रहेगी 

जोखिम वाले इन्वेस्टमेंट से बचना होगा 

फाइनेंसियल मैनेजमेंट पर काम करना होगा 

रिश्तों में प्यार,विश्वास की कमी दिखाई देगी 

तन मन की दूरिया बढ़ती हुई दिखाई देगी  

समझदारी और ईमानदारी रिश्तों की प्राथमिकता रहेगी  

स्वास्थ्य का पाया नरम गरम बना रहेगा 

अकेलापन,एंजाइटी,डिप्रेशन से होना पड़ सकता है दो चार 

 गुरु मंत्र : प्रयास करते रहो,असफल होने पर फिर से प्रयास करो

और तब तक प्रयास करो जब तक  जब तक जीत न हासिल हो जाये

 

मूलांक 9 (8, 17, 26)

ग्रह: शनि देव

2026 अवसरों ,संभावनाओं से भरा साल रहेगा 

आपकी लाइफ का सकारात्मक बदलाव वाला साल साबित हो सकता है 

यह साल गंभीर, अनुशासित और सीखों से भरा रहेगा.

सीखें गहरी होंगी, पर आपको मजबूत बनाएंगी.

 नौकरी के क्षेत्र में अपनी कार्य क्षमता पर फोकस करना होगा 

आलस्य को त्याग कर काम में जुटना होगा  

बिजनेस ठीक ठाक चलेगा 

बैंक बैलेंस पर ध्यान से काम करना होगा  

क़र्ज़ से मुक्ति ,अनावश्यक खर्चो पर ध्यान देना होगा  

रिश्तों को बहुत ही संभाल कर रखना होगा 

गलतबयानी,अत्यधिक आवेश में रिश्तों में कड़वाहट आ सकती है 

स्वास्थ्य पर आपको काम करना होगा 

स्ट्रेस,पेट,त्वचा तनाव, हड्डियों के रोग कर सकते है परेशान 

छात्रों के लिए साल अच्छा रहेगा ,मेहनत का पूरा परिणाम मिलेगा 

गुरु मन्त्र :  2026 का संकल्प : मैं धैर्य और निरंतर मेहनत से मजबूत बनूंगा



मूलांक 9 (9, 18, 27)

ग्रह: मंगल

2026 में आप एक ऊर्जावान और कर्मप्रधान वर्ष में प्रवेश करेंगे

साहस और स्पष्टता बढ़ेगी, जिससे आप बड़े कदम उठा पाएंगे.

नौकरी में पद पावर प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी 

सैलरी में इन्क्रीमेंट,प्रमोशन होगा 

बिजनेस ठीक ठाक बना रहेगा 

फाइनेंसियल पोजीशन में सुधर आता दिखाई देगा 

रियल स्टेट में इन्वेस्टमेंट लाभ दे सकता है 

रिश्तों में आपसी प्रेम,विश्वास,सहयोग बढ़ता हुआ दिखाई देगा  

नए सम्बन्धो का आगाज होगा  

स्वास्थ्य का पाया मध्यम बना रहेगा 

मौसमी बीमारियां ,पेट के रोग कर सकते है परेशान 

छात्रों को अच्छे रिजल्ट के लिए मेहनत करनी होगी 

गुरु मन्त्र : 2026 का संकल्प : मैं शक्ति, जुनून और उद्देश्य के साथ आगे बढूंगा.


CLOSING - आज के एपिसोड में बस  इतना ही ,कल नयी जानकारी के साथ फिर मिलेंगे ,मुझे दीजिये इज़ाज़त ,जय श्री कृष्णा जय माता दी 

Share this article: