MANGAL GOCHAR 2025 | MANGAL KA TULA RASHI ME GOCHAR
By Pandit Mukesh Shastri on 13 September 2025

ग्रहों में सेनानायक का दर्जा प्राप्त मंगल ग्रह आज रात्रि 09-23 मिनट पर करेंगे तुला राशि में प्रवेश | मंगल के राशि परिवर्तन का सीधा प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा। तो मंगल का तुला राशि में प्रवेश कुछ राशियों में मचायेगा दंगल और कुछ राशियों में करेगा मंगल ही मंगल | जानिए मंगल के दंगल का प्रभाव राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री जी से -
मेष-
आपकी राशि से सातवां मंगल करेगा मंगल ही मंगल
वैवाहिक सम्बन्धो बढ़ेगा प्यार ही प्यार को रखना होगा संभाल कर
रोजी रोजगार में दिन गुजरेंगे शानदार
उपाय: हनुमान जी को रोट,घी,बूरा अर्पण करे
वृषभ-
आपकी राशि से छठा मंगल करेगा आपके शत्रुओं का सर्वनाश
रहना होगा अपने निर्णयो के प्रति सावधान
विदेशी सम्बन्धो से होगा मनचाहा लाभ
उपाय -अनाथाश्रम में लाल मसूर दाल का दान करे ।
मिथुन-
आपकी राशि से पांचवां मंगल लायेगा आपके लिए ढ़ेर सारी खुशियां
विधार्थी बच्चों को मिलेंगे मनचाहे परिणाम
संतान से सम्बंधित परेशानी का मिलेगा सरल समाधान
उपाय: अंध बच्चो के स्कूल में अनार के फलों का दान करें।
कर्क-
आपकी राशि से चौथा मंगल देगा आपको शुभ परिणाम
मिलेगा जमीन जायदाद प्रॉपर्टी का सुख
नौकरी बिजनेस में खुलेंगे तरक्की के नए द्वार
उपाय: गौशाला में गुड का दान करे ।
सिंह-
आपकी राशि से तीसरा मंगल रहेगा आपके लिए मंगलकारी
आपके नाम को मिल सकती है बड़ी पहचान
होगी पद पॉवर प्रतिष्ठा में वृद्धि
उपाय: हनुमान मंदिर में चौला चढ़ाये
कन्या-
आपकी राशि से दूसरा मंगल करेगा धन के संकट को दूर
मिलेंगे फाइनेंसियल बेनिफिट्स
करना होगा मन लगा कर काम
उपाय: भगवान् सूर्य के सामने खड़े हो कर हनुमान चालीसा का पाठ करें।
तुला-
आपकी राशि में ही मंगल मचायेगा दंगल
रखना होगा अपने क्रोध,गुस्से पर काबू
अपने निर्णयों के प्रति रहना होगा सावधान
उपाय - लाल रंग की बैडशीट का दान जरुरतमंदो को करें।
वृश्चिक-
आपकी राशि से मंगल करेगा बारहवें भाव में दंगल
आमदनी के मुकाबले बढ़ सकता है खर्च
कोर्ट कचहरी ,ज़मानत ,पैसों के लेनदेन इत्यादि होगा बचना
उपाय: हनुमान जी महाराज के चरणों का सिंदूर अपने मस्तक पर लगाए ।
धनु-
आपकी राशि से मंगल करेगा ग्यारहवें भाव में गोचर
मिलेगा बिजनेस में मनचाहा लाभ
दूर होंगी वर्किंग सेक्टर की अड़चने
उपाय: बंदरो को गुड़ चना खिलाये
मकर-
आपकी राशि से मंगल करेगा दसवें भाव में मंगल
कैरियर में प्रमोशन, सैलरी में बढ़ोत्तरी ,सम्मान की मिल सकती है सौगात
नई नौकरी की तलाश हो सकती है पूरी
उपाय: मंगलवार के दिन सुन्दरकाण्ड का पाठ करे
कुंभ-
आपकी राशि से नवम मंगल सर्व प्रकार होगा शुभकारी
मिलेगा भाग्य का भरपूर साथ
अपनी लाइफ का ,कैरियर का रहेगा एक अच्छा समय
उपाय: बच्चों के अनाथाश्रम में गेहूं का या गेहूं के आटे का दान करें।
मीन-
आपकी राशि से मंगल आठवें भाव में मचायेगा दंगल
करने होंगे ज्यादा प्रयास तभी मिल पाएगी सफलता
रखना होगा खून से संबंधित विकारों, दुर्घटनाओं ,सर्जरी आदि से बचाव
उपाय: हर मंगलवार को 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करे ।
सौजन्य : राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री ,मोबाइल 09414824459