Pandit Mukesh Shastri Logo

Effect of lunar eclipse on 12 zodiac signs

By Pandit Mukesh Shastri on 27 July 2025

Effect of lunar eclipse on 12 zodiac signs

जानिये साल के अंतिम पूर्ण चंद्रग्रहण का सभी 12 राशियों पर शुभ अशुभ प्रभाव राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री जी से

 

मेष -  

चंद्र ग्रहण आपकी राशि से एकादश भाव में होगा

व्यापार में लाभ हानि का दौर चलेगा

ने काम होगा मनचाहा धन का लाभ

मिलेगी वर्किंग सेक्टर में तगड़ी जीत


उपाय - निर्धनों को भोजन कराएं.




वृषभ-

चंद्र ग्रहण आपकी राशि से दसम भाव में होगा

वर्किंग सेक्टर में आ सकता है उत्तर चढ़ाव

शरीर में कष्ट,रोग,पीड़ा से होगा बचना

 

उपाय - कन्याओं के अनाथाश्रम में शक्कर  का दान करें.



मिथुन -

चंद्र ग्रहण आपकी राशि से नवम भाव में होगा

नहीं मिलेगा भाग्य का साथ

जीवन में उठा पटक वाला दौर रहेगा

 

उपाय - हरी सब्जी का दान ओल्डएज होम में करे


 

कर्क-  

चंद्रग्रहण आपकी राशि से अष्टम भाव में होगा  

हो सकते है गंभीर रोग के शिकार

रहेगा दुर्घटना का भय

 

उपाय -  हॉस्पिटल में दूध का दान करें|


 

सिंह-

चंद्र ग्रहण आपकी राशि से सप्तम भाव में होगा

मैरीड लाइफ में आ सकता है तूफान  

नौकरी में रहना होगा सावधान

 

उपाय - काली कम्बल का दान करे  


 

कन्या-

चंद्र ग्रहण आपकी राशि से छठे भाव में होगा

शत्रु भय ,गुप्त चिंता कर सकती है हैरान परेशान

रूपये पैसो का आना जाना लगा रहेगा  


उपाय -  हरे मूंग की दाल का दान करें.


 

तुला -

चंद्रग्रहण आपकी राशि से पंचम भाव में होगा  

पढ़ने वाले बच्चों का नहीं लगेगा पढ़ने लिखने में मन

संतान सम्बन्धी चिंताए करेंगी हैरान परेशान


उपाय -  चावल का दान सफाई कर्मचारी को करे  


 

वृश्चिक -

चंद्रग्रहण आपकी राशि से चतुर्थ भाव में होगा

डिप्रेशन,एंजाइटी ,मानसिक रूप से रहेंगे परेशान

माता के स्वास्थ्य का रखना होगा ध्यान


उपाय - मीठे फलों का दान करे  

 

धनु -

चंद्रग्रहण आपकी राशि से तृतीय भाव में होगा  

अनवांटेड हर्डल्स,रुकावटों से होना होगा दो चार

आमदनी के मुकाबले ज्यादा होगा खर्चा  


उपाय -  चने की दाल का करे दान


 

मकर -

चंद्रग्रहण आपकी राशि से द्वितीय भाव में होगा  

बैंक बैलेंस घटता बढ़ता रहेगा

फाइनेंसियल मैनेजमेंट पर काम करना होगा

 

उपाय -  काली उड़द दाल का दान करे  

 


कुम्भ -

चंद्र ग्रहण आपकी राशि में ही घटित हो रहा है

चंद्रग्रहण देगा आपको नाना प्रकार के शारीरिक,मानसिक,आर्थिक कष्ट

दुर्घटना,शरीर का कष्ट ,शत्रु बाधा से हो सकते है परेशान

 

उपाय - कांसे की कटोरी में घी भर उसमे अपनी छाया देख  दान करे  


 

मीन -

चंद्रग्रहण आपकी राशि से द्वादश भाव में होगा  

जुआ सट्टा लाटरी के काम में हो सकता है बड़ा नुकसान

व्यर्थ की यात्राये कर सकती है परेशान  


उपाय -  केले के फलो का दान करें.

Share this article: