DEVUTHANI EKADASHI 2025 | RASHI ANUSAR DEVUTHANI EKADASHI PUJA KI SARAL VIDHI
By Pandit Mukesh Shastri on 1 November 2025

देवउठनी एकादशी पर करे अपनी राशि अनिसार भगवान् श्री सालिग्राम जी की पूजा | पूरी होगी हर मनोकामना
मेष राशि–
देवउठनी एकादशी के दिन अनार के रस से भगवान श्री सालिग्राम का अभिषेक करें।
सालिग्राम जी को चन्दन इत्र ,तुलसी दल ,सफ़ेद तिल एवं फूल अर्पण करे।
तुलसी रख कर गुड़ के बने मीठे पुए का दान करे
ॐ श्रेष्ठाय मंत्र का जाप करें।
वृष राशि-
देवउठनी एकादशी के दिन गंगाजल से भगवान श्री सालिग्राम का अभिषेक करें |
सालिग्राम जी को चन्दन इत्र ,तुलसी दल ,सफ़ेद तिल एवं फूल अर्पण करे।
नारियल की बर्फी का दान करे
ॐ परमात्मने नमः मंत्र का जाप करें
मिथुन राशि–
देवउठनी एकादशी के दिन भगवान श्री सालिग्राम जी का आंवले के रस से अभिषेक करे।
सालिग्राम जी को चन्दन इत्र ,तुलसी दल ,सफ़ेद तिल एवं फूल अर्पण करे।
शुद्ध देशी का दान मंदिर में करे
ॐ अक्षराय नमः मंत्र का जाप करें।
कर्क राशि–
देवउठनी एकादशी के दिन भगवान श्री सालिग्राम जी का अभिषेक मीठी लस्सी से करें।
सालिग्राम जी को चन्दन इत्र ,तुलसी दल ,सफ़ेद तिल एवं फूल अर्पण करे।
चावल का दान कुष्ठाश्रम में करे
ॐ विश्वरूपाय नमः मन्त्र का जाप करे।
सिंह राशि–
देवउठनी एकादशी के दिन गुलाब जल से भगवान श्री लड्डू गोपाल एवं भगवान् शिव का अभिषेक करें।
सालिग्राम जी को चन्दन इत्र ,तुलसी दल ,सफ़ेद तिल एवं फूल अर्पण करे।
केसर की रबड़ी का दान करे
ॐ कृष्णाय नमः मन्त्र का जाप करे
कन्या राशि–
देवउठनी एकादशी के दिन गन्ने के रस से भगवान श्री सालिग्राम जी का अभिषेक करें|
सालिग्राम जी को चन्दन इत्र ,तुलसी दल ,सफ़ेद तिल एवं फूल अर्पण करे।
लौकी की मिठाई का दान करे
ॐ माधवाय नमः मन्त्र का जाप करे
तुला राशि–
देवउठनी एकादशी के दिन ठंडाई एवं केवड़े के जल से भगवान श्री सालिग्राम जी का अभिषेक करें
सालिग्राम जी को चन्दन इत्र ,तुलसी दल ,सफ़ेद तिल एवं फूल अर्पण करे।
श्रीखंड के पैकेट का दान करे
ॐ सिद्धाय नमः मन्त्र का जाप करे |
वृश्चिक राशि–
देवउठनी एकादशी के दिन सुगन्धित इत्र एवं पंचामृत से भगवान श्री सालिग्राम जी का अभिषेक करे
सालिग्राम जी को चन्दन इत्र ,तुलसी दल ,सफ़ेद तिल एवं फूल अर्पण करे।
कलाकंद मिठाई का भोग लगाए
ॐ अच्युताय नमः मन्त्र का जाप करें।
धनु राशि–
देवउठनी एकादशी के दिन लौकी के रस से भगवान श्री सालिग्राम जी का अभिषेक करें|
सालिग्राम जी को चन्दन इत्र ,तुलसी दल ,सफ़ेद तिल एवं फूल अर्पण करे।
केसर की बर्फी मिठाई का दान करे
ॐ हृषीकेशाय नमः का जाप करें।
मकर राशि –
देवउठनी एकादशी के दिन पंचामृत से भगवान श्री सालिग्राम जी का अभिषेक करें।
सालिग्राम जी को चन्दन इत्र ,तुलसी दल ,सफ़ेद तिल एवं फूल अर्पण करे।
काले गुलाब जामुन मिष्ठान्न का दान करे
ॐ धात्रे नमः मन्त्र का जाप करे
कुंभ राशि–
देवउठनी एकादशी के दिन छाछ से भगवान श्री सालिग्राम जी का अभिषेक करें।
सालिग्राम जी को चन्दन इत्र ,तुलसी दल ,सफ़ेद तिल एवं फूल अर्पण करे।
साबूदाने की खिचड़ी का दान करे
ॐ केशवाय नमः मन्त्र का जाप करें।
मीन राशि –
देवउठनी एकादशी के दिन दही की लस्सी से भगवान श्री सालिग्राम जी का अभिषेक करे ।
सालिग्राम जी को चन्दन इत्र ,तुलसी दल ,सफ़ेद तिल एवं फूल अर्पण करे।
केसर मावा बाटी का दान करे
ॐ पुरुषोत्तमाय नमः मन्त्र का जाप करें।
