Pandit Mukesh Shastri Logo

DEEPWALI PUJAN SHUBH MUHURAT

By Pandit Mukesh Shastri on 1 January 1970

DEEPWALI PUJAN SHUBH MUHURAT

सोमवार दिनाँक 20 अक्टूबर 2025 को प्रदोष काल में दीपोत्सव अर्थात दीपावली का त्यौहार मनाना ,माँ लक्ष्मी पूजन करना शुभ एवं शास्त्र सम्मत रहेगा हरिप्रिया  माँ लक्ष्मी करेगी धन की वर्षा आपके द्वार ,कुबेर खोलेंगे ख़जाने का द्वार आपके लिए |
 
आइये सबसे पहले जान लेते है  कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी सोमवार दिनाँक 20 अक्टूबर 2025 को श्री महालक्ष्मी दीपोत्सव  
सोमवार दिनाँक 20 अक्टूबर 2025 को श्री महालक्ष्मी दीपोत्सव निम्मित माँ लक्ष्मी पूजा की शुभ लग्न मुहूर्त -

प्रदोष काल मुहूर्त  - सांयकाल 05-50 मिनट से रात्रि 08-24 मिनट तक रहेगा

वृषभ लग्न मुहूर्त  - सांयकाल  07-19 मिनट से रात्रि 09-16 मिनट तक रहेगा

द्विस्वभाव मिथुन लग्न - रात्रि 09-16 मिनट से रात्रि 23-30 मिनट तक रहेगा

सिंह लग्र मुहूर्त  - रात्रि 01-49  मिनट से अंत रात्रि 04-05 मिनट तक रहेगा

द्विस्वभाव कन्या लग्न - अंत रात्रि 04-05 मिनट से  अगले दिन प्रातः 06-21 मिनट तक रहेगा

निशीथ काल मुहूर्त - रात्रि 11-46 मिनट से मध्य रात्रि 12-37 मिनट तक रहेगा


घर पर ,व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लिए माँ लक्ष्मी पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त  -

सांयकाल 07 बजकर 30 मिनट 55 सेकण्ड्स से सांयकाल 07 बजकर 43 मिनट 06 सेकण्ड्स  तक रहेगा ,
जिसमे प्रदोष काल, स्थिर वृष लग्न और कुम्भ का स्थिर नवमांश भी रहेगा  
यह माँ लक्ष्मी पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त है |


सोमवार दिनाँक 20 अक्टूबर 2025 को माँ लक्ष्मी पूजन के रात्रि शुभ चौघड़िया मुहूर्त -
सांयकाल 05-50 मिनट से सांयकाल 07-28 मिनट तक चर के चौघड़िया मुहूर्त में माँ लक्ष्मी पूजन किया जा सकता है
रात्रि 10-37 मिनट से रात्रि 12-11 मिनट तक लाभ के चौघड़िया मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन किया जा सकता है
रात्रि 03-46 मिनट से रात्रि 04-55 मिनट तक शुभ एवं अमृत के चौघड़िया मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन किया जा सकता है
रात्रि 04-55 मिनट से अगले दिन सूर्योदय तक चर के चौघड़िया मुहूर्त में लक्ष्मी पूजन किया जा सकता है
 
 

आइये जानते है कौनसे लग्न में किन्हे पूजा करना चाहिए ?

वृष लग्र (सांयकाल  07-19 मिनट से रात्रि 09-16 मिनट तक)   - सामान्य  गृहस्थ, किसान, सेवाकर्मी, सोंदर्य प्रसाधन विक्रेता एवं निर्माता, वस्त्र व्यवसायी, अनाज व्यापारी, वायदा एवं शेयर बाजार वाले, व्यवसायी(दुकानदार, मार्केटिंग-फाइनेंस), होटल मालिक, अध्यापक, लेखक, एकाउंटेंट, चार्टर्ड एकाउंटेंट, बैंककर्मी, प्रशासनिक अधिकारी एवं नौकरी-पेशा लोग।

सिंह लग्र (रात्रि 01-49  मिनट से अंत रात्रि 04-05 मिनट तक) - जज, वकील एवं न्यायालय से संबंधित व्यक्ति, पुलिस विभाग, डॉक्टर, कैमिस्ट, वैद्य, दवा निर्माता, इंजीनियर, पायलेट, सेना, उद्योगपति (कारखानेदार), ठेकेदार, हार्डवेयर व्यवसायी।

इन शुभ लग्नों में किया गया कोई भी शुभ कार्य स्थाई होता है। आप इस का ध्यान रखे और लाभ उठाये।

Share this article: