BUDH GOCHAR | BUDH KA KANYA RASHI ME GOCHAR | SABHI 12 RASHIYON PAR PRABHAV
By Pandit Mukesh Shastri on 15 September 2025

ग्रहो के राजकुमार बुध ने आज पूर्वाह्न 11-07 मिनट पर बदलेंगे अपना घर , बुध करेंगे अपनी उच्च राशि कन्या राशि में महा राशि परिवर्तन | ग्रहो के राजकुमार बुध के कन्या राशि में महा राशि परिवर्तन से आप में से कौन बढ़ेगा करोड़पति ? कौन बनेगा रोड़पति ? किसे मिलेगी सरकारी नौकरी ? जानिए राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री जी से
मेष राशि:
बुध करेंगे आपकी राशि से छठे भाव में प्रवेश
मिलेगी कोर्ट-कचहरी मुकदमेबाजी से मुक्ति
नौकरी व्यापार में रहेगा अच्छा समय
उपायः किन्नर को हरे रंग की साड़ी और श्रृंगार का सामान दान करे |
वृषभ राशि:
बुध करेंगे आपकी राशि से पाँचवें भाव में गोचर
पढ़ने वालो बच्चों के बनेंगे उच्च शिक्षा के योग
मिलेगी संतान संबंधी चिंताओं से मुक्ति
उपायः गणेश जी की प्रतिमा को गन्ने के रस से अभिषेक करे
मिथुन राशि:
बुध का होगा आपकी राशि से चतुर्थ भाव में प्रवेश
अपने खुद के घर/फ्लैट/फार्म हाउस का सपना पूरा हो सकता है
मिलेगा तन मन धन का पूरा सुख
उपायः गौशाला में गौमाता को गुड़ खिलाये
कर्क राशि:
बुध करेंगे आपकी राशि से तीसरे भाव में प्रवेश
होगी पद,पावर,प्रतिष्ठा में तगड़ी होगी
मिलेगा भाई बहनो का पूरा साथ
उपायः कन्या अनाथाश्रम में चावल की बोरी का दान करे
सिंह राशि:
बुध करेंगे आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर
बनेगे रोड़पति से करोड़पति
मिलेगी बढ़ते क़र्ज़ से मुक्ति
उपायः कुष्ठाश्रम में कम्बल का दान करे
कन्या राशि:
बुध करेंगे आपकी राशि में ही गोचर
बरसों पुरानी कोई तमन्ना होगी पूरी
रहेगा जीवन का सबसे अच्छा समय
उपायः श्री गणेश मंदिर में शुद्ध घी एवं सिंदूर चढ़ाएँ।
तुला राशि:
बुध करेंगे आपकी राशि से बारहवें भाव में प्रवेश
विदेशी संबंधो सकता तगड़ा लाभ
विदेश यात्रा के बनेंगे शुभ संयोग
उपायः गणेश मंदिर में लड्डू ,दूर्वा चढ़ावे
वृश्चिक राशि:
बुध करेंगे आपकी राशि से ग्यारहवें भाव में गोचर
मिलेगा बिजनेस में मनचाहा लाभ ,होगी इनकम में वृद्धि
नए बिजनेस का हो सकता है आगाज़
उपायः ओल्डएज होम में हरी सब्जियों का दान करे
धनु राशि:
बुध का होगा आपकी राशि से दसवें भाव में प्रवेश
हो सकता है नौकरी में प्रमोशन ,सैलरी इन्क्रीमेंट
कैरियर का रहेगा गोल्डन समय
उपायः ‘ कन्यायों के अनाथाश्रम में हरे मूंग की दाल का दान करे ।
मकर राशि:
बुध करेंगे आपकी राशि से नवम भाव में प्रवेश
मिलेगा किस्मत का पूरा साथ
बनेगे रोडपती से करोड़पति
उपायः गौपालक को वस्त्र का दान करे
कुंभ राशि:
बुध करेंगे आपकी राशि से अष्ठम भाव में प्रवेश
मिलेगी पुरानी बिमारियों से मुक्ति
रहेगा जीवन का एक अच्छा समय
उपायः गौ माता को गुड़ खिलाएं
मीन राशि:
बुध करेंगे आपकी राशि से सातवें भाव में गोचर
हो सकता है अविवाहितों का ब्याह
हो सकता है आपका प्रमोशन, सैलरी में इंक्रीमेंट
उपायः गणेश मंदिर में लड्डू का भोग लगाए |
सौजन्य : राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री मोबाइल 9414824459