2026 Health Rashifal predictions | स्वास्थ्य राशिफल 2026 | क्या कहता है आपकी सेहत का पाया 2026 में ? | राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री
By Pandit Mukesh Shastri on 28 December 2025

दोस्तों , पाश्चात्य नया वर्ष सन 2026 आरम्भ हो रहा है । जाहिर है नए साल से आप सभी को विशेष तौर पर हमारे सभी दर्शकों को ये जानने की उत्सुकता रहेगी की कैसा रहेगा 2026 में आपका स्वास्थ्य का पाया ?
आइए जानते है की आने वाले नए साल सन 2026 में कैसी रहेगी आपकी सेहत ? मिलेगा बीमारियों से छुटकारा या घेरेंगी तन मन को बीमारियां ?
तो आइये जानते है स्वास्थ्य राशिफल 2026 -
मेष स्वास्थ्य राशिफल 2026
मेष राशि वालों के लिए 2026 सेहत के मामले में उतार-चढ़ाव वाला रहेगा।
एंजाइटी ,डिप्रेशन कर सकता है परेशान
वर्ष 2026 में सर्जरी का करना पड़ सकता है सामना
पेट ,त्वचा ,हड्डी के रोग कर सकते है हैरान परेशान
ध्यान रखे की अगर हमारा शरीर और मन स्वस्थ है,
तब ही हम जीवन का असली आनंद ले सकते हैं।
उपाय -
वजन के बराबर गुड़ का दान गौशाला में करे
सोने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करे
मंगलवार को हनुमान मंदिर में पान का बीड़ा अर्पण करे
वृषभ स्वास्थ्य राशिफल 2026
वृषभ राशि के लिए 2026 स्वास्थ्य के लिहाज से मिलाजुला परिणाम देने वाला रहेगा
मौसमी बीमारियों से रहेंगे परेशान
वर्ष 2026 में दुर्घटना के हो सकते है शिकार
ह्रदय,ब्लड प्रेशर ,माइग्रेन ,सिरदर्द ,अनिद्रा से हो सकते है परेशान
ध्यान रखे की असली संपत्ति हमारी सेहत है।
धन, दौलत, और प्रतिष्ठा का कोई महत्व नहीं, अगर हमारा स्वास्थ्य सही नहीं है।
उपाय -
सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करे
शुक्रवार को कन्या को गिफ्ट दे
सिरहाने के नीचे थोड़े से गेहूं और एक चाकू रखे
मिथुन स्वास्थ्य राशिफल 2026
मिथुन राशि के लिए 2026 में सेहत का पाया नरम गरम बना रहेगा
थायरड ,शुगर जैसी बीमारियां उभर कर आ सकती है
मानसिक दुर्बलता ,अनिद्रा के शिकार ,अपच से हो सकते है परेशान
पेट त्वचा हड्डी के रोग कर सकते है परेशान
वर्ष के द्वितीय भाग में सर्जरी के योग बनेंगे
ध्यान रखे की स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य मस्तिष्क का निवास होता है
उपाय -
बुधवार को गणेश मंदिर में दर्शन करे
वर्ष में एक बार अपने वजन के बराबर गुड़ का दान गौशाला में करे
वृद्धाश्रम में हरी सब्जियों का दान करे
कर्क स्वास्थ्य राशिफल 2026
कर्क राशि वालों के लिए 2026 में सेहत का पाया ठीक ठाक बना रहेगा
आपको अपनी दिनचर्या, भोजन की आदतों और मानसिक संतुलन पर खास ध्यान देने की आवश्यकता होगी।
छोटी-छोटी लापरवाहियाँ परेशानी का कारण बन सकती हैं।
मानसिक अवसाद,एंजाइटी कर सकती है परेशान
आलस्य ,अति निद्रा के हो सकते है शिकार
ध्यान रखे की अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना आपकी पहली जिम्मेदारी है।
उपाय -
चांदी की गिलास में दूध का सेवन करे
चांदी का चन्द्रमा शिवलिंग पर अर्पण करे
सोमवार को दूध,दही,छाछ इत्यादि का दान करे
सिंह स्वास्थ्य राशिफल 2026 -
सिंह राशि के जातकों के लिए 2026 में सेहत का पाया कमजोर बना रहेगा
पेट,त्वचा,हड्डी के रोग करेंगे परेशान
अपच ,एसिडिटी ,सर दर्द जैसी बीमारियां घेरे रहेंगी
वर्ष में सर्जरी का बनेगा योग
ध्यान रखे आपके स्वास्थ्य और खुशी का रहस्य है –
समय पर सोना, सही खाना और तनाव से दूर रहना।"
उपाय -
शनि का छल्ला मध्यमा अंगुली में धारण करे
रविवार को लाल रंग की गौ माता की सेवा करे
प्रतिदिन सूर्य देव को जल का अर्ध्य प्रदान करे
कन्या स्वास्थ्य राशिफल 2026
कन्या राशि के लिए 2026 सेहत का पाया बहुत अनुकूल नहीं रहेगा
अपने खान-पान का ध्यान रखें
और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं
नसों में कमजोरी ,शारीरिक दुर्बलता से हो सकते है परेशान
दुर्घटना के हो सकते है शिकार
ध्यान रखे की खुशहाल दिल सबसे अच्छी औषधि है।
उपाय -
बुधवार को गौ सेवा करे
वर्ष में एक बार अपने वजन के बराबर गुड़ का दान गौशाला में करे
सवा पांच रत्ती का पन्ना कनिष्का अंगुली में धारण करे
तुला स्वास्थ्य राशिफल 2026 -
तुला राशि के जातकों के लिए 2026 में स्वास्थ्य का पाया ठीक ठाक रहेगा
मौसमी बिमारियों को छोड़ कर अनुकूल रहेगा
पेट, दिमाग और जोड़ों से जुड़ी समस्याओं को हल्के में न लें।
नियमित जांच और संतुलित जीवनशैली से आप साल भर फिट रह सकते हैं।
अपच,पेट में गर्मी ,एसिडिटी से बचना होगा
ध्यान रखे आपकी मानसिक शक्ति आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है।
उपाय -
शुक्रवार को सफ़ेद गौमाता को पके हुए मीठे चावल खिलाये
कन्या अनाथाश्रम में शक्कर का दान करे
मस्तक पर कुमकुम का गोल तिलक लगाये
वृश्चिक स्वास्थ्य राशिफल 2026 -
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए 2026 सेहत का पाया कमजोर बना रहेगा
पेट, सीने, फेफड़ों और मानसिक तनाव से जुड़ी समस्याएं परेशान कर सकती हैं
पाँव में दर्द ,घुटने में दर्द करेंगे परेशान
ध्यान रखे आपका स्वास्थ्य आपका सबसे कीमती गहना है
संतुलित जीवनशैली, सही खानपान और सतर्कता को अपनाना होगा
उपाय -
वजन के बराबर गुड़ का दान गौशाला में करे
सोने से पहले हनुमान चालीसा का 7 बार पाठ करे
मंगलवार को हनुमान मंदिर में दर्शन करे
धनु स्वास्थ्य राशिफल 2026 -
धनु राशि वाले जातकों के लिए 2026 में सेहत कभी ख़ुशी कभी गम देने वाली रहेगी
वर्ष के प्रथम भाग में स्वास्थ्य कमजोर बना रहेगा
वर्ष के द्वितीय भाग में स्वास्थ्य में सुधार होता हुआ दिखाई देगा
आँख नाक कान की बीमारियां करेंगी परेशान
ध्यान रखे सही आदतें अपनाकर हम अपने शरीर और मन को बेहतर बना सकते हैं।
उपाय -
सिरहाने के नीचे पीली हल्दी की गाँठ और एक चाकू रखे
गुरुवार को चने की दाल का दान करे
केसर का तिलक लगाए
मकर स्वास्थ्य राशिफल 2026 -
मकर राशि के जातकों के लिए 2026 में स्वास्थ्य का पाया सामान्य बना रहेगा
छोटी मोटी बिमारियों को छोड़ कर पूरे वर्ष स्वास्थ्य ठीक बना रहेगा
जोड़ो का दर्द ,मांसपेशियों में खिचाव जैसी बीमारी कर सकती है परेशान
दांतो के रोग कर सकते है परेशान
ध्यान रखे एक सकारात्मक और मजबूत मानसिकता शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर करने में मदद करती है।
उपाय -
शनि मंदिर में तेल चढ़ाये
कुष्ठाश्रम में काले गुलाब जामुन का दान करे
लैपिस लेजुलिया रत्न धारण करे
कुंभ स्वास्थ्य राशिफल 2026
कुंभ राशि के लिए 2026 सेहत के मामले में नरम गरम बना रहेगा
ब्लडप्रेशर ,शुगर जैसी बीमारियों दे सकती है दस्तक
गिरने पड़ने चोट इत्यादि का करना पड़ सकता है सामना
खानपान और दिनचर्या का विशेष ध्यान रखना होगा
अपने शरीर को वह प्यार दें जो वह डिज़र्व करता है
उपाय -
शमी के पौधे के समक्ष तेल का दीपक जलाये
शनिवार को सुन्दरकाण्ड का पाठ करे
ओल्डएज होम में खाने पीने की सामग्री का दान करे
मीन स्वास्थ्य राशिफल 2026 -
मीन राशि वालों के लिए 2026 में सेहत का पाया खट्टा मीठा रहेगा
गैस, कब्ज और थकान जैसी समस्याएं हो सकती है।
कमजोरी और अनिद्रा की समस्या हो सकती है
मानसिक सेहत रहेगी कमजोर
सर्जरी के बनेंगे योग
ध्यान रखे स्वास्थ्य हमारे जीवन का सबसे बड़ा खजाना है
यह हमारे सुख, सफलता और खुशियों की कुंजी है।
उपाय -
केले के पौधे के समक्ष देशी घी का दीपक जलाये
हल्दी वाले दूध का सेवन करे
पुखराज रत्न धारण करे
आइये जानते है उत्तम स्वास्थ्य के कुछ सरल उपाय
बिस्तर पर बैठ कर भोजन नहीं करे
खाना बनाते समय मुख पूर्व दिशा में रखे
भोजन करते समय मुख पूर्व या उत्तर दिशा में रखे
वर्ष में एक बार अपने वजन के बराबर गुड़ का दान गौशाला में करे
ॐ जूं सः माम् पालय पालय सः जूं ॐ मन्त्र का जाप करे
सोते समय सिर पूर्व दिशा या दक्षिण दिशा में रखे
भोजन करते समय मुख पूर्व या उत्तर दिशा में रखे
CLOSING - आज के लाइव एपिसोड में बस इतना ही ,कल नयी जानकारी के साथ फिर मिलेंगे ,मुझे दीजिये इज़ाज़त ,जय श्री कृष्णा जय माता दी, देखते रहिये फर्स्ट इंडिया न्यूज़ चैनल राजस्थान
