Pandit Mukesh Shastri Logo

2026 Education Rashifal predictions | शिक्षा राशिफल 2026 | 5 राशियों वालो बच्चों की परीक्षा में चमकेगी किस्मत | राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री

By Pandit Mukesh Shastri on 27 December 2025

 2026 Education Rashifal predictions | शिक्षा राशिफल 2026 | 5 राशियों वालो बच्चों की परीक्षा में चमकेगी किस्मत | राज ज्योतिषी पंडित मुकेश शास्त्री

दोस्तों , पाश्चात्य नया वर्ष सन 2026  आरम्भ हो रहा है   । जाहिर है नए साल से आप सभी को विशेष तौर पर हमारे पढ़ने वाले बच्चो को जो बोर्ड एग्जाम की ,कॉम्पिटिशन एक्साम्स की तैयारी कर रहे है उन्हें नए वर्ष 2026 से बहुत उम्मीदें होंगी । उन्हें पूरी करने के लिए नए वर्ष मे पूरा प्रयत्न भी करेंगे ,  लेकिन मेहनत के साथ आखिर में लक का जो कुछ पर्सेंट है, वह साथ देगा या नहीं ?

आइए जानते है की आने वाले नए साल सन 2026  मे हमारे पढ़ने वाले बच्चों के ,कम्पटीशन एग्जाम दे रहे बच्चों के कितने चमकेंगे सितारे, कैसी रहेगी उनकी किस्मत ? सफलता प्राप्त करने के लिए क्या उपाय करे ?


मेष शिक्षा राशिफल 2026 

बोर्ड एक्साम्स में करनी होगी जीतोड़ मेहनत  

सरकारी नौकरी की परीक्षा में कड़ी मेहनत से  मिल सकती है सफलता    

वर्ष 2026  कठोर मेहनत से सफलता प्राप्ति का वर्ष रहेगा

मिल सकता है विदेश में पढ़ने का मौका    

पढ़ने लिखने में देना होगा अपना 200 % प्रयास

हैंड राइटिंग में करना होगा सुधार  


उपाय

मंगलवार के दिन व्रत रखें और हनुमान जी की पूजा  करें।

हनुमान चालीसा अथवा बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें।

प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य दें।

 

 

वृषभ शिक्षा राशिफल 2026 

बोर्ड एक्साम्स में मिल सकती है मनचाही सफलता

सरकारी नौकरी की परीक्षा में हो सकते है कामयाब  

वर्ष 2026 सफलता प्राप्ति का वर्ष रहेगा

मिल सकता है हायर एजुकेशन के लिए उच्च शैक्षिक संस्थान में दाखिला  

पढ़ने लिखने में देना होगा अपना 100 % प्रयास

ओवर कॉन्फिडेंस से बचना होगा


उपाय

प्रतिदिन माता-पिता और अपने से बड़े लोगों का आशीर्वाद प्राप्त करें

ओल्डएज होम में  चावल का दान करे

नित्य सूर्य भगवान को अर्घ्य दें।

 


मिथुन शिक्षा राशिफल 2026 

बोर्ड एक्साम्स में मेहनत से ही मिलेगी मनचाही सफलता

सरकारी नौकरी के लिए करना होगा जम कर प्रयास

वर्ष 2026  हार्ड वर्क से सफलता प्राप्ति का वर्ष रहेगा  

उच्च शिक्षा हेतु श्रेष्ठ शैक्षिक संस्थान में प्रवेश मिलने में आ सकती है परेशानी  

ओवर कॉन्फिडेंस से बचना होगा


उपाय

श्री गणेश मन्त्र का जाप करे

बुधवार को हरा पहने  

 गणपति भगवान को दूर्वा चढ़ाएं।

 


कर्क शिक्षा राशिफल 2026 

 

 बोर्ड एक्साम्स में मिलेगी मनचाही सफलता

सरकारी नौकरी के प्रयास वर्ष अंत तक दिलाएंगे सफलता  

वर्ष 2026  सफलता प्राप्ति का वर्ष रहेगा  

उच्च शिक्षा हेतु श्रेष्ठ शैक्षिक संस्थान में जून के पश्चात मिल सकता है   दाखिला  

मानसिक भटकाव से होगा बचना  


उपाय

 शिव मंदिर में दूध से शिवलिंग का अभिषेक करे

गले में रुद्राक्ष धारण करे  

सोमवार को दूध दही छाछ का दान करे


 

सिंह शिक्षा राशिफल 2026

बोर्ड एक्साम्स में मिल सकती है मनचाही सफलता

सरकारी नौकरी की परीक्षा में हो सकते है कामयाब  

वर्ष 2026  सफलता प्राप्ति का वर्ष रहेगा

मिल सकता है हायर एजुकेशन के लिए उच्च शैक्षिक संस्थान में दाखिला  

पढ़ने लिखने में लम्बी सिटींग पर करना होगा फोकस  

ओवर कॉन्फिडेंस से बचना होगा



उपाय

 आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ और नित्य सूर्य को जल का अर्घ्य दे  

रविवार को गौसेवा करे

कुष्ठाश्रम में आटे का दान करे  

 

 

कन्या शिक्षा राशिफल 2026 

बोर्ड एक्साम्स में आपका हार्डवर्क खोलेगा सफलता के द्वार  

सरकारी नौकरी मिलने के बनेगे शुभ अवसर  

वर्ष 2026  शिक्षा के क्षेत्र में शहद मीठा फल देने वाला रहेगा  

हायर एजुकेशन के लिए उच्च शैक्षिक संस्थान में मिलेगा दाखिला  

पढ़ने लिखने में कोई कमी नहीं छोड़े

दोस्ती यारी में नहीं करे अमूल्य समय को ख़राब



उपाय

श्री गणेश मंदिर में दर्शन करे  

बुधवार को गौ सेवा करे  

गणेश रुद्राक्ष धारण करे  

 


तुला शिक्षा राशिफल 2026 

बोर्ड एक्साम्स को हलके में नहीं ले

मुझे आता है  मै कर लूंगा ,ऐसे अति आत्मविशास से होगा बचना  

सरकारी नौकरी की परीक्षा में मिल सकती है सफलता    

वर्ष 2026  कठोर मेहनत से सफलता प्राप्ति का वर्ष रहेगा

मिल सकता है विदेश में पढ़ने का मौका    

मोबाइल से रहे कोसो दूर

 

उपाय

प्रतिदिन श्री सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करे

छोटी कन्या को लिखने पढ़ने की सामग्री का दान करे

गायत्री मन्त्र का जाप करे  

 

 

वृश्चिक शिक्षा राशिफल 2026

बोर्ड एक्साम्स में  मनचाही सफलता प्राप्त करने के लिए करनी होगी ज्यादा पढ़ाई

सरकारी नौकरी मिलने में आएगी समस्या  

वर्ष 2026  शिक्षा के क्षेत्र में खट्टा मीठा फल देने वाला रहेगा  

हायर एजुकेशन के लिए उच्च शैक्षिक संस्थान में मिलेगा दाखिला  

पढ़ने लिखने में देना होगा ध्यान  

यारी दोस्ती में करनी होगी कमी    


उपाय

मंगलवार के दिन व्रत रखें और हनुमान जी की पूजा  करें।

हनुमान चालीसा अथवा बजरंग बाण का पाठ अवश्य करें।

प्रतिदिन सूर्य को अर्घ्य दें।

 


धनु शिक्षा राशिफल 2026 

बोर्ड एक्साम्स में पास होने के लिए करनी होगी जीतोड़ मेहनत  

सरकारी नौकरी के लिए देना होगा अपना 100% प्रयास  

वर्ष 2026 मेहनत से सफलता प्राप्ति का वर्ष रहेगा  

उच्च शिक्षा हेतु श्रेष्ठ शैक्षिक संस्थान में मिलेगा प्रवेश  

भाग्य पर कम और मेहनत पर रखना होगा ज्यादा विश्वास  

सोशल मीडिया से रहे दूर


उपाय

माता-पिता गुरु संन्यासी और बड़े लोगों का आशीर्वाद लें।

केले के पौधे के समक्ष देशी घी का दीपक जलाये

विष्णु सहस्त्रनाम का करे पाठ  



मकर शिक्षा राशिफल 2026

बोर्ड एक्साम्स को गंभीरता से लेना होगा

नहीं मिलेगा भाग्य का साथ ,करनी होगी जीतोड़ मेहनत 

सरकारी नौकरी के प्रयास वर्ष अंत तक दिलाएंगे सफलता  

वर्ष 2026 मेहनत से सफलता प्राप्ति का वर्ष रहेगा  

उच्च शिक्षा हेतु श्रेष्ठ शैक्षिक संस्थान में जून के पश्चात मिल सकता है  प्रवेश  

मानसिक भटकाव से होगा बचना  


उपाय

 शनि मुद्रिका धारण करे

 शनि मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाये  

 सुन्दरकाण्ड का पाठ करे

 


कुंभ शिक्षा राशिफल 2026 

बोर्ड एक्साम्स में आशा अनुरूप रहेगा परिणाम

अच्छे नंबर लाने के लिए पढ़ने लिखने में देने होगा ज्यादा समय  

सरकारी नौकरी के प्रयास में मिलेगी सफलता    

वर्ष 2026 सफलता प्राप्ति का वर्ष रहेगा  

उच्च शिक्षा हेतु श्रेष्ठ शैक्षिक संस्थान में  मिलेगा दाखिला  

अशांत मन से बचना होगा  


उपाय

 शनि मुद्रिका धारण करे

शमी के पौधे के पास सरसों के तेल का दीपक जलाये  

बजरंग बाण का पाठ करे  


मीन शिक्षा राशिफल 2026

बोर्ड एक्साम्स में आपका हार्डवर्क खोलेगा सफलता के द्वार  

सरकारी नौकरी प्राप्त करने में आएगी रुकावटे  

वर्ष 2026  शिक्षा के क्षेत्र में  उतार चढ़ाव वाला रहेगा    

हायर एजुकेशन के लिए उच्च शैक्षिक संस्थान में मिलेगा दाखिला  

पढ़ने लिखने में देना होगा ज्यादा समय  

मोबाइल ,सोशल मीडिया में नहीं करे अमूल्य समय को ख़राब


उपाय

माता-पिता गुरु संन्यासी और बड़े लोगों का आशीर्वाद लें।

केले के पौधे के समक्ष देशी घी का दीपक जलाये

विष्णु सहस्त्रनाम का करे पाठ  

 

 


आइये अब जानते है शिक्षा के क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के कुछ उपाय


परीक्षा से पहले गौ माता को वज़न के बराबर गुड़ खिलाये और एग्जाम में जाने से पहले गौ चरणों की रज यानि मिटटी का तिलक अवश्य लगाए  


 पढ़ते समय अपना मुख पूर्व या ईशान की ओर रखें। इससे मन एकाग्र रहेगा।


 सोते समय अपने पैर पूर्व  व सिर पश्चिम दिशा में रखें। इससे नींद गहरी आएगी और प्रातः काल ताजा व ऊर्जावान महसूस करेंगे।


 जहां आप पढ़ते हों, उस कमरे में हरे रंग के परदे ,बेडशीट ,टेबल कवर इत्यादि का इस्तेमाल करें, इससे  एकाग्रता बढ़ती  है।


 परीक्षा में उत्तर भूल जाने की आदत हो, उन्हें परीक्षा में अपने पास कपूर और फिटकरी रखनी चाहिए।  


 कठिन विषय की पाठ्य पुस्तकों में गुरुवार के दिन मोरपंख रखें। इससे पाठ जल्द याद होते हैं।


 स्वर शास्त्र के अनुसार, जो स्वर चल रहा हो, परीक्षा के लिए जाते हुए वही पैर घर से निकालें। इसी प्रकार परीक्षा कक्ष में प्रवेश करते समय भी चल रहे स्वर का ध्यान रखकर प्रवेश करें। इससे अनुकूलता सिद्ध होगी और सफलता मिलेगी।


 विद्यार्थियों को अपने कानों को बालों से नहीं ढकना चाहिए। ऐसी स्थिति में विद्यार्थी भ्रमित हो सकते हैं और पढ़ाई से मन भटक जाता है।


 विद्यार्थी को अपने अध्ययन कक्ष के पूर्व की दिशा में सरस्वती देवी का चित्र अवश्य लगाना चाहिए।  


 उपर्युक्त उपाय छात्रों के लिए हैं। इनको आजमाकर वे परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं। हां, इसके साथ-साथ आपको अपनी परीक्षा में सफल होने के लिए मेहनत भी करनी होगी।


तो हमारे विधार्थी दर्शकों को आने वाले वर्ष 2026 में शिक्षा के क्षेत्र  मनचाही सफलता प्राप्त हो यही मंगलकामना  


 CLOSING - आज के एपिसोड में बस  इतना ही ,कल नयी जानकारी के साथ फिर मिलेंगे ,मुझे दीजिये इज़ाज़त ,जय श्री कृष्णा जय माता दी


Share this article: